बरेका में आयोजित फोटो प्रदर्शनी में काव्य संगोष्ठी एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम में कलाकारों को किया गया सम्मानित

ZX
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बनारस रेल इंजन कारखाना स्थित सूर्य सरोवर परिसर में दिनांक 12 से 14 अगस्त 2023 तक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। उक्त फोटो प्रदर्शनी में उत्कृष्ट देशभक्ति सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले उदीयमान कलाकारों को वरिष्ठ उप महाप्रबंधक विजय द्वारा बरेका प्रशासन भवन के कीर्ति कक्ष में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे कलाकारों की होसला अफजाई हुई एवं सम्मानित कलाकार द्वारा खुशी जाहिर की गयी। 

ZXC

उप महाप्रबंधक ने अपने सम्बोधन में जहां कलाकारों की हौसला अफजाई की, वहीं देश के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने के लिए उन्हें प्रेरित भी किया। आजादी के लिए किए गए संघर्षों में अपना योगदान देने वाले राष्ट्र नायकों को याद करते हुए बच्चों को उनके विषय में विस्तारपूर्वक बताया।

ZXC

उल्लेखनीय है कि भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 75 साल की गौरवशाली इतिहास को मनाने के लिए फोटो प्रदर्शनी के माध्यम से बरेका ने अपने स्थापना काल से लेकर अब तक की गौरवपूर्ण विकास गाथा को छायाचित्रों के माध्यम से दिखाया था। इसके अतिरिक्त देशभक्ती एवं आजादी पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं कवि सम्मेलन भी प्रस्तुत किया गया था, जिसे दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया था।

सम्मानित कलाकारों में विशेष रूप से आलोक सिंह बेताव, एखलाक हुसैन, डॉ. नशिमा निशा, सिद्धनाथ शर्मा सिद्ध, विकास कुमार विदिप्त, ओम प्रकाश चंचल, झरना मुखर्जी, करूणा सिंह के अतिरिक्त क्रेजी एवाउट डांस ग्रुप के राजू बिंद, रवि गुप्ता सहित काफी संख्या में बाल एवं महिला कलाकार उपस्थित रहे। 

इस अवसर पर जन सम्पर्क अधिकारी राजेश कुमार ने फोटो प्रदर्शनी के सफलतापूर्वक आयोजन में अपना सहयोग देने वाले सम्मानित हुए सभी कलाकारों, विभिन्न विभागों-सिविल, विद्युत, प्राविधिक प्रशिक्षण केन्द्र के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।  

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story