काशी विद्यापीठ में कला प्रदर्शनी, मूर्तिकार ने आंख पर पट्टी बांधकर बनाई गणेश जी की तस्वीर, चकित रह गए लोग 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के ललित कला विभाग में मंगलवार को कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसमें कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजय मूर्तिकार ने आंख पर पट्टी बांधकर भगवान गणेश की आकर्षक तस्वीर बनाई। वहीं खुली आंखों से भी तस्वीर बनाई। कलाकार की प्रस्तुति देखकर लोग चकित रह गए। 

vns

विजय मूर्तिकार ने बताया कि काशी विद्यापीठ में आयोजित कला संगम में सभी कलाकारों ने अपनी कलांजली की प्रस्तुति दी। बताया कि मैनें आंखों पर पट्टी बांधकर एक तस्वीर बनाई। गणेश चतुर्थी के अवसर पर भगवान गणेश की तस्वीर बनाई। बताया कि यह काम बचपन से ही कर रहा हूं। इसका हमेशा अभ्यास करना पड़ता है। 

vns

फाइन आर्ट्स की छात्रा आशिता पाठक ने बताया कि आंख पर पट्टी बांधकर व बिना पट्टी के बनाई गई दोनों पेंटिंग काफी अच्छी है। उन्होंने विजय मूर्तिकार की कला की सराहना की। यह अनोखी प्रतिभा है, इसकी जितनी तारीफ की जाए, वह कम है। 

vns

f
 

Share this story