बीएचयू में एनसीसी छात्रों को दिए आर्मी भर्ती के टिप्स, सेना में कमीशन अफसर बनने की विधियां बताईं
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय स्थित संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के सभागार में एनसीसी के बच्चों को आर्मी में जाने की बारीकियां बतलाई गई। इस दौरान सेना के जवानों ने छात्रों को सेना में कमीशन अफसर बनने की विधियां बताईं। इसमें एनसीसी के 5 ग्रुपों को बुलाया गया था।
इस दौरान एनसीसी कैडेट को भारतीय सेना अग्निवीर, जूनियर कमीशन अफसर और भारतीय सेवा कमीशन अफसर बनने की विधियां बताई गई। कार्यक्रम में लगभग 400 कैडेट पहुंचे थे। कैडेट को बतलाया गया कि इस कार्यक्रम में कितनी योग्यता की आवश्यकता होती है क्या-क्या योग्यता होना आवश्यक होता है। विविध पदों के लिए विभिन्न योग्यताएं होना आवश्यक होती है। इस दौरान छात्रों को आर्मी में कौन-कौन से कैटेगरी होती है, उसको भी विस्तार से बताया गया। इस दौरान आर्मी से पहुंचे जवानों ने बताया कि इसमें सैनिक तकनीकी सिपाही फार्मा हवलदार जूनियर कमीशन ऑफिसर जूनियर कमीशन ऑफिसर हवलदार शिक्षा अग्निवीर सहित अन्य पद होते हैं।
कर्नल ऋषि दुबे ने बताया कि भारत सरकार इंडियन आर्मी ने यह 12 जिले पूर्वांचल को दिए हुए हैं। उन्होंने इस उद्देश्य से दिया है कि आर्मी में जाने वाले इच्छुक बच्चों को इसके विषय में बतलाया जाए। इसकी बारीकियां सिखलाई जाएं। उन्होंने बताया कि आर्मी की अग्नि वीर योजना जो है उसका तीसरा रजिस्ट्रेशन चल रहा है जो की 12 13 फरवरी से स्टार्ट हुआ है और लगभग 20 मार्च तक चलेगा। इसके लिए युवाओं में स्पेशली इंडियन आर्मी को ज्वाइन करने के लिए उसको अवेयरनेस बढ़ाने के लिए कार्यक्रम किया जा रहा है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।