राजनैतिक दलों से बीएलओ को सहयोग देने की अपील, डीएम ने कहा लोकतांत्रिक प्रक्रिया में बढ़ाएं सहभागिता

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान को सफल और समय पर पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी ने सभी राजनीतिक दलों से बीएलओ (Booth Level Officer) को पूरा सहयोग देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि बीएलओ और राजनीतिक दलों के बीएलए (Booth Level Agent) के बीच बेहतर तालमेल से ही यह महत्वपूर्ण कार्य सुगमता से पूरा हो सकेगा।

बीएलओ बीएलए के तालमेल पर जोर 

जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने बीएलए को स्पष्ट रूप से समझा दें कि वे बीएलओ के साथ मिलकर कार्य करें, फॉर्म भरवाने में लोगों की मदद करें फील्ड में आने वाली समस्याओं को दूर करने में सहयोग दें। उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में कार्य की गति धीमी है, वहाँ राजनीतिक दलों को और अधिक सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।

नागरिकों में जागरूकता बढ़ाने की अपील
जिलाधिकारी ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती नागरिकों की अधिकाधिक भागीदारी पर निर्भर करती है। इसलिए आवश्यक है कि पात्र नागरिक समय पर अपना विवरण दर्ज कराएं।
उन्होंने राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि वे घर-घर जाकर लोगों को SIR अभियान की जानकारी दें। नागरिकों को फॉर्म सही ढंग से भरने के लिए प्रेरित करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से बाहर न रह जाए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची का समयबद्ध और शुद्ध अद्यतन अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि सही मतदाता सूची लोकतंत्र की विश्वसनीयता का मूल आधार है। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार पुनरीक्षण कार्य को हर दिशा में पूर्ण करना अनिवार्य है।

बैठक में शामिल सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि “लोकतंत्र तभी मजबूत होता है जब उससे जुड़ी प्रक्रियाएं समय पर और सही तरीके से पूरी हों। SIR अभियान का उद्देश्य यही सुनिश्चित करना है।” बैठक में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी विपिन कुमार सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this story