जयंती पर याद किये गये संविधान रचयिता, अपना दल एस ने हर्षोल्लास के साथ मनाई भीमराव अंबेडकर जयंती

ambedkar jayanti
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अंबेडकर जयंती के अवसर पर अपना दल एस के कार्यकर्ताओं व पार्टी के पदाधिकारियों ने मोहनसराय कनेरी स्थित जिला कार्यालय पर रविवार को संविधान रचयिता डॉ० भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। रोहनिया विधायक डॉ० सुनील पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू सिंह एवं जिला अध्यक्ष डॉ० नरेंद्र पटेल ने संविधान रचयिता के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ उनकी जयंती मनायी। 

ambedkar jayanti

इसके अलावा रोहनिया विधायक डॉ० सुनील पटेल ने मोहनसराय, बैरवन, बेटावर, करसड़ॉ, टिकरी, नरोत्तमपुर गजाधरपुर, लठिया, सेवापुरी इत्यादि गांवों के दलित बस्ती में पहुंच कर लोगों के साथ डॉ० भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जयंती मनाई। 

ambedkar jayanti

रोहनिया विधायक डॉ० सुनील पटेल ने कहा कि डॉ० भीमराव अंबेडकर ने समाज में फैली बुराइयों को खत्म कर दलितो व शोषितो को हक दिलाने के लिए संघर्ष किया। उनके विचारों पर चलने का आवाहन भी किया।इस अवसर पर मुख्य रूप से राजकुमार वर्मा, सुभाष मास्टर, सुनील पटेल, रोशन पटेल, गोविंद पटेल, अशोक चौहान, दया, राजभर, दीपू पटेल, आनंद प्रकाश, राकेश यादव, सोनू सिंह, राजनाथ पटेल,,रीना वर्मा, राजकुमार वर्मा, राजकुमार प्रधान, रोशन, सुबास मास्टर, दिग्विजय यादव, रामप्रकाश, शिवप्रसाद, विनय सेठ, भागीरथी सिंह सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story