अनुप्रिया पटेल को दोबारा मंत्री बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खुशी, गाजे-बाजे संग निकाला जुलूस 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। अपना दल एस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल को भारत सरकार में पुनः मंत्री बनाए जाने से कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कार्यकर्ताओं ने गाजे-बाजे के साथ जुलूस निकालकर जश्न मनाया। इस दौरान एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशियों का इजहार किया। 

अपना दल एस के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र पटेल के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कनेरी मोहन सराय स्थित वाराणसी जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह सोनू तथा प्रदेश सचिव डॉ महेंद्र सिंह पटेल की उपस्थिति में आए पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओ ने डॉ सोनेलाल पटेल सहित सभी महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इसके बाद ढोल नगाड़े के साथ विजय जुलूस निकाला, जो इलाके का भ्रमण कर वापस कार्यालय पर पहुंचकर समाप्त हुआ।  

vns

कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मंच धीरेंद्र सिंह सोनू के जन्मदिन पर केक काटकर उन्हें बधाई दी गई। इस दौरान आनंद प्रकाश, डॉ वीरेंद्र वर्मा, उदय प्रताप प्रधान, अनीता पटेल, रीना वर्मा, दुर्गावती पटेल, डॉ. सुनीता, सियाराम पटेल,राजकुमार पटेल, रोमन मास्टर, ओमप्रकाश सिंह, सुनीता पटेल,राजकुमार वर्मा, दिनेश पटेल, डॉ प्रेम, जगत नारायण, सुभाष मास्टर, दीपक पटेल आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story