काशी विद्यापीठ की कापियों का मूल्यांकन 26 जनवरी के बाद, 41 संकलन केंद्रों पर पहुंची उत्तर पुस्तिकाएं
वाराणसी। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की कापियों का मूल्यांकन 26 जनवरी के बाद शुरू होगा। विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षा 217 केंद्रों पर चल रही है। वहीं 41 संकलन केंद्रों पर कापियां पहुंच रही हैं। परीक्षा विभाग कापियों के मूल्यांकन की तैयारी में जुटा है।
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की सेमेस्टर परीक्षा की कॉपियां जिलेवार बनाए गए संकलन केंद्रों पर जमा हो रही हैं। कापियों को सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रखी गई है। गणतंत्र दिवस के बाद कॉपियां विश्वविद्यालय में आनी शुरू हो जाएंगी। कैमरे की नजर में मूल्यांकन कराया जाएगा। विश्वविद्यालय और संबद्ध वाराणसी, सोनभद्र, चंदौली, मिर्जापुर, भदोही में बनाए गए करीब 217 केंद्रों पर बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा चल रही है।
18 जनवरी से शुरू परीक्षा में बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर 12 फरवरी तक जबकि तृतीय सेमेस्टर 16 फरवरी और पंचम सेमेस्टर की परीक्षा चार मार्च तक चलेगी। जिलेवार आने वाली कॉपियों के विश्वविद्यालय में भंडारण, परीक्षकों की सूची तैयार करने सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए कर्मचारियों को जिम्मेदारी दी गई है। विद्यापीठ की कुलसचिव डा. सुनीता पांडेय ने बताया कि जिलों में बने संकलन केंद्रों से सप्ताह भर की परीक्षा की कॉपियां विश्वविद्यालय में मंगवाई जाएंगी। सेमेस्टर परीक्षा की कॉपियों के मूल्यांकन को लेकर परिसर में कैमरे की जांच सहित अन्य तैयारियां चल रही हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।