जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंशु रजक ने जीता गोल्ड, महिला वर्ग में शिवांगी ने मारी बाजी

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लालपुर स्टेडियम में जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ शनिवार को हुआ। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल ने इसका शुभारंभ किया। इसमें एथलेटिक्स में नेशनल स्तर पर रिकार्ड बनाने वाले अंशु रजक ने गोल्ड मेडल जीता। वहीं महिला वर्ग दौड़ में शिवांगी ने बाजी मारी। 

विकास इंटर कॉलेज की ओर ओर से 68वीं जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 14 सितंबर को लालपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में खेली गई। प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ में राष्ट्रीय रिकार्डधारी अंशु रजक ने स्वर्ण पदक जीता। बालिका वर्ग के छह सो मीटर दौड़ में शिवांगी ने बाजी मारी। प्रतियोगिता में दस जोन के करीब छह सौ से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संयोजक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने किया। बताया कि एथलेटिक्स प्रतियोगिता में जिले के एक जोन से 130 बालक और 130 बालिका दो दिन तक आयेाजित प्रतियोगिता में दमखकम दिखाएंगे। 40 निर्णायक प्रतियोगिता संपन्न कराएंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story