मिर्जामुराद में सरिया लदी खड़ी ट्रेलर में दूसरी ट्रेलर भिड़ी, चालक घायल

Accident
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी स्थित नेशनल हाईवे पर खजूरी चौकी के सामने मंगलवार की तड़के चालक के झपकी आ जाने के कारण वाराणसी से प्रयागराज की तरफ जा रही एक ट्रेलर सरिया लदी खड़ी ट्रेलर में भिड़ गई। जिसमें ट्रेलर (ट्रक) चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीण व पुलिस के काफी मशक्कत के बाद घायल ट्रेलर चालक को बाहर निकाल इलाज हेतु एंबुलेंस द्वारा ट्रामा सेंटर भेजा गया।

Accident

राजस्थान निवासी रामदयाल उर्फ़ कालूराम (38 वर्ष) अपनी ट्रेलर पर दुर्गापुर से सरिया (छड़) लादकर दिल्ली के लिए जा रहा था। कि ट्रेलर चालक के झपकी आ जाने के कारण खजूरी चौकी के सामने नेशनल हाईवे पर पहले से एक सरिया लदी खड़ी ट्रेलर में भीड़ गई। जिसमें कंटेनर के पर परखच्चे उड़ गए। 

Accident

इस दौरान अजमेर निवासी ट्रेलर चालक केबिन में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। खजूरी चौकी इंचार्ज पवन कुमार यादव ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों की मदद से घायल ट्रेलर चालक को गैस कटर के मदद से बाहर निकाल इलाज हेतु एंबुलेंस ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। दोनों ट्रेलर (ट्रक) एक ही मालिक के बताए गए हैं।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story