मीरघाट इलाके में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले एक और आरोपी ने किया सरेंडर, कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

dashashwamedh
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट मोहल्ले में गत रविवार को दिनदहाड़े विजय यादव उर्फ विज्जू के घर में घुसकर बदमाशों ने फायरिंग और मारपीट करने के मामले में आरोपी सिद्धेश्वरी ( चौक) निवासी शोभित शर्मा  ने भी शनिवार को सिविल जज सीनियर डिवीजन तृतीय श्रीमती अलका की अदालत में समर्पण कर दिया। कोर्ट ने आरोपी के न्यायिक अभिरक्षा में लेकर जेल भेज दिया। इस मामले में दो दिन पहले एक आरोपी साहिल ने कोर्ट में समर्पण कर जेल चला गया था। 

आरोपी को लेकर अधिवक्ता मयंक मिश्रा, विनय त्रिपाठी, ऋषभ मिश्र, सुमित राय, कविंद्र कुमार, शिवांक त्रिपाठी कोर्ट पहुंचे। कोर्ट में आरोपी का समर्पण कराया। बता दें कि फायरिंग और मारपीट की घटना में विजय यादव के भतीजे रोहित यादव के सात साल का पुत्र निर्भय, भाई दिनेश यादव, भाभी किरण यादव, पत्नी रजनी यादव, पुत्र शुभम तथा भतीजे उमेश यादव जख्मी हुए थे। विजय यादव की तहरीर पर पांच नामजद और अन्य अज्ञात पर हत्या के प्रयास, बलवा, मारपीट, धमकी, 7 सीएलए एक्ट में केस दर्ज है।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story