BHU के हास्टल में डॉक्टर के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म का एक और आरोपित गिरफ्तार, दो को भेजा जेल
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के रुइया छात्रावास में इलाज के बहाने बुलाकर चिकित्सक के साथ मारपीट कर और अप्राकृतिक दुष्कर्म करने और पैसा लेने के मामले में लंका पुलिस ने एक और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। वहीं सोमवार को गिरफ्तार शास्त्रीय संकाय के तृतीय वर्ष के दोनों आरोपित छात्रों को पुलिस ने मंगलवार को भेलूपुर स्थित स्वामी विवेकानंद राजकीय अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया। इसके बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
आरोपित मेडिकल के दौरान स्वामी विवेकानंद अस्पताल के डॉक्टर से ही उलझ गए। दोनों ने छूट कर आने पर डॉक्टर को भी देख लेने की धमकी दे दी। डॉक्टर के पैनल के बीच दोनों का गहन मेडिकल परीक्षण करने के बाद पुलिस लेकर उनको न्यायालय के लिए निकली। न्यायालय ने दोनों आरोपितो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
गिरफ्तार आरोपितों में श्रीमन नारायण शुक्ला निवासी पूर्वी सहोदरपुर कोतवाली प्रतापगढ़, सूरज दुबे निवासी छिड़ि चौरा साहिबाबाद गाज़ीपुर है। पुलिस ने इस मामले में फरार चल रहे एक अन्य आरोपित को मंगलवार की सुबह हिरासत में लिया। एसीपी भेलूपुर डॉक्टर अतुल अंजान त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गए तीसरे आरोपित से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।