नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में संपन्न हुआ वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम, पुरस्कार पाकर बच्चों के खिले चेहरे

navneeta kunwar public school
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सुसवाही स्थित नवनीता कुंवर पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम रेवरेंस 2023-24 का आयोजित किया गया। कार्यक्रम के दूसरे दिन कक्षा नर्सरी से यूकेजी तथा कक्षा 6 से 9 के सभी बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए। 

navneeta kunwar public school

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रबन्धक राजेश कुमार राय, उपप्रबंधक प्रवीण कुमार राय, प्रधानाचार्य डॉ० दिवाकर राय एवं समन्वयक अजीत कुमार वर्मा के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के तैल चित्र पर दीप प्रज्वल एवं पुष्प अर्पण के साथ किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने गुरू वंदना पर प्रस्तुति दी। 

navneeta kunwar public school

प्रधानाचार्य डॉ दिवाकर राय ने उपस्थित अभिभावकों एवं बच्चों का अपने स्वागत संबोधन द्वारा अभिनंदन किया। इसके बाद विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्र-छात्राओं के विभिन्न पुरस्कार प्रदान किए गए। जिसमें बेस्ट प्रामिसिंग गर्ल अमोंग बॉय ऑफ़ द ईयर, बेस्ट ऑफ़ न्यू इंट्रेंट, बेस्ट कैलीग्राफर, वॉइस ऑफ़ द ईयर, 100% उपस्थिति पुरस्कार, बेस्ट ग्रुमद अवार्ड, बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द आई टी (कंप्यूटर) अवार्ड दिए गए। 

navneeta kunwar public school

इसके अतिरिक्त खेलकूद कला, स्केट्स, कराते, संगीत के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने नर्सरी से यूकेजी के बच्चों को उत्साहित करने के लिए बेस्ट क्यूरियस चाइल्ड अवार्ड, मोस्ट अटैंटिव अवार्ड, बेस्ट न्यूट्रिसियस लंच टेकर अवार्ड भी दिए गए। इसके साथ ही ठाकुर प्रसाद मेमोरियल अवार्ड जो कि आदित्य सिंह यादव कक्षा 8 बी तथा पृथ्वी सिंह 9 अ छात्रों को मिला, बेस्ट पेरेंट्स अवार्ड संजीव नियोगी तथा श्रवण कुमार को दिया गया। 

navneeta kunwar public school

इस अवसर पर विद्यालय शिक्षिका दीक्षा सिंह तथा रूपम पांडेय के निर्देशन में छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया। जिसमें सुहानी, आयुष, रचित तथा अनंत ने अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। शैक्षणिक योग्यता के आधार पर वार्षिक अंकों पर आधारित पुरस्कार कक्षा नर्सरी से यूकेजी तथा कक्षा 6 से 9 के बच्चों में प्रथम पुरस्कार हर्षित पटेल, अनुदित शुक्ला, अग्निवेश, वेदिका यादव, दिव्यांश सिंह, वैष्णवी, नैना, आदित्य सिंह यादव, जान्हवी सिंह को मिला।

navneeta kunwar public school

द्वितीय पुरस्कार आराध्या सिंह, दक्ष, शिवेश, अधृत, प्रियांशी, वंशिका, इषीता पांडेय, सुहानी सिंह, ऋषि राज को मिला। पुरस्कारों में तृतीय स्थान सृतिक सिंह, आन्या जायसवाल, आशीष सिंह, आयुष यादव, आराध्या सिंह, साक्षी कुमारी, सोनाक्षी श्रीवास्तवा, सक्षम पाल तथा पृथ्वी सिंह ने पाया।

मोस्ट डिओटेड स्टूडेंट अवार्ड कक्षा 9 अ की छात्रा हिमानी को मिला। साथ ही कक्षा नर्सरी से यूकेजी तथा कक्षा 6 से 9 में सभी बच्चों में सबसे अधिक अंक पाने वाले छात्रा वेदिका यादव यूकेजी-अ तथा नैना 7अ छात्रा रही, जिन्हें स्कूल टॉपर का पुरस्कार दिया गया। कार्यक्रम का समापन विद्यालय समन्वयक अजीत कुमार वर्मा के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। कार्यक्रम में मंच संचालन अंजू सिंह तथा अंजनी सिंह ने किया। विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकों का कार्यक्रम की सफलता मे महत्वपूर्ण योगदान रहा।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story