सर्दी से बेहाल जानवरों का जीवन, सारनाथ चिड़ियाघर और डियर पार्क में अधिकारियों के निर्देश पर हो रही विशेष देखभाल
वाराणसी। जनपद में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही भीषण ठंड ने इंसानों के साथ-साथ पशु-पक्षियों की भी जिंदगी मुश्किल कर दी है। खासकर सारनाथ के चिड़ियाघर और डियर पार्क में रहने वाले जानवर अब इस सर्दी से जूझ रहे हैं। हजारों पक्षी, जलीय जानवर, और अन्य पशु-पक्षी इस समय ठंड के शिकार हो गए हैं, जिन्हें ठंड से बचाने के लिए चिड़ियाघर और डियर पार्क के अधिकारियों ने विशेष उपाय किए हैं।
जो पर्यटक पहले इन जानवरों को देखने और उनके साथ आनंदित होने के लिए बड़ी संख्या में आते थे, अब ठंड के कारण कम हो गए हैं। चिड़ियाघर और डियर पार्क में हिरण, पक्षी और अन्य जानवरों के साथ पर्यटक दान करने आते थे, ताकि वे इन जानवरों के पास आकर उनका दीदार कर सकें। लेकिन अब सर्दी के चलते ये जानवर भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं, जिससे पर्यटकों की संख्या में कमी आई है।
ठंड से बचाव के लिए, डियर पार्क और चिड़ियाघर के अधिकारियों ने छप्पर बनाकर पशु-पक्षियों को गर्म रखने का प्रयास किया है। डियर पार्क इंस्पेक्टर रामधनी यादव एवं अमित दुबे ने बताया कि जो हिरण है, उनको ठंड से बचने के लिए उन्हें खाने में अजवाइन, गुड़ इत्यादि दिया जाता है। चिड़ियाघर में आने वाले पर्यटकों को भी केवल अधिकारी की अनुमति के बाद ही जानवरों को खिलाने की इजाजत दी जा रही है, ताकि इन जानवरों की सेहत पर कोई असर न पड़े।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।