वाराणसी :  बाढ़ चौकियों पर पहुंची पशुपालन विभाग की टीम, दवा का किया वितरण 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। पशुपालन विभाग की टीम शनिवार को बाढ़ चौकियों पर पहुंची। विभाग की ओर से चौकियों पर शिविर लगाकर पशुओं में कीड़ी की दवा का वितरण किया गया। साथ ही पशुपालकों को इस समय ठीक से पशुओं की देखभाल की सलाह दी। 

बाढ़ प्रभावित ढाब क्षेत्र के मोकलपुर,रामचन्दीपुर और रामपुर में पशु चिकित्सा शिविर लगाया गया। पशु चिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने बताया कि पशु चिकित्सा शिविर में 498 पशुओं के लिए कीड़े की दवा वितरित की गयी। 109 पशुओं को एफएमडी(खुरपका मुंहपका) रोधी टीका लगाया गया। 

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं को बाढ़ का दूषित पानी न पिलाने हेतु पशुपालकों को जागरूक किया गया। पशुओं में किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर बाढ़ चौकियों पर उपस्थित पशुधन प्रसार अधिकारी से सम्पर्क करने की सलाह भी दी गयी। शिविर में पशुधन प्रसार अधिकारी सतीश सिंह, प्रतापनारायण, दुर्गेश, उधम सिंह, धनन्जय मिश्रा, अमित आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story