वेतन रुकने से नाराज़ जेई और अभियंता का जलकल विभाग में धरना प्रदर्शन, कहा – भुगतान होने तक जारी रहेगा प्रदर्शन
धरने पर बैठे कर्मचारियों आरोप है कि बिना किसी कारण के नगर आयुक्त द्वारा उनका वेतन रोक दिया गया जिससे उन्हें अब काफी परेशानी हो रही है। लोन की किस्त नहीं जमा हो पा रही है और घर का खर्चा भी नहीं चल रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि एक माह से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है, लेकिन पैसे का भुगतान नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि जब तक हमें लिखित आश्वासन और हमारे पैसे का भुगतान नहीं हो जाएगा तब तक हमारा विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। जलकल महाप्रबंधक राघवेन्द्र कुमार ने बताया कि नगर आयुक्त द्वारा मार्च में जेई और अभियंता का वेतन रोका गया हैं। जिसपर नाराज हो कर यह लोग धरना पर बैठे हैं। इस सिलसिले में नगर आयुक्त से बात हुई है। कल तक वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि धरने पर बैठे सभी कर्मचारियों को यह सूचना दे दी गई है कि नगर आयुक्त से वार्ता हुई है वह कल वाराणसी आएंगे तो सभी का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने वेतन रुकने की वजह बताई कि काफी ज्यादा शिकायतें आ रही थी जिसके कारण नगर आयुक्त ने शिकायतों को कम करने और सही तरीके से काम करने का हिदायत दिया था और अगले आदेश तक वेतन रोकने की बात कही थी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।