लेखपालों के व्यवहार से नाराज अधिवक्ताओं का राजातालाब तहसील में प्रद्रष्ण, नारेबाजी कर न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार
इस मुद्दे को लेकर पिछले दिनों से भी कार्य बहिष्कार जारी रहा। जिससे कई दिनों से न्यायालय नहीं चल पा रहे हैं। पिछले दिनों उप जिलाधिकारी राजातालाब और तहसीलदार ने भी मामले में लेखपालों को उचित व्यवहार करने की सलाह दी थी।
लेखपाल संघ के जिलाध्यक्ष मानसिंह ने कहा कि लेखपाल अधिवक्ताओं के साथ हर वक्त जन समस्याओं के समाधान के लिए तत्पर रहते हैं और भविष्य में भी रहेंगे। धरना प्रदर्शन के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता सर्वजीत भारद्वाज,सुनील सिंह,नंदकिशोर सिंह पटेल,छेदी यादव, प्रदीप सिंह, अखिलेश कुमार श्रीवास्तव, चंचल कुमार,गौरव उपाध्याय, सूरज सिंह, नागेश कुमार आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।