दो महीने से वेतन न मिलने से नाराज बस चालकों ने किया हड़ताल, मान-मनौव्वल के बाद शुरू हुआ बसों का परिचालन, परेशान हुई पब्लिक
दूसरी ओर इलेक्ट्रिक बस डिपो स्टेशन प्रबंधन इस मामले में मूकदर्शक बना रहा। सूचना पर पहुंचे डिपो मैनेजर संजीत सिंह के समझाने बुझाने व जल्द ही वेतन दिलवाने के आश्वासन पर लगभग 1 घंटे बाद हड़ताल समाप्त हुआ। जिसके बाद बसों का परिचालन फिर से शुरू हुआ और रोड पर बसें फर्राटा मारने लगी। इधर इलेक्ट्रिक बस प्रबंधन से जुड़े लोग संवाद करने से कतराते रहे।
हड़ताल करने वाले चालकों में मुख्य रूप से आशुतोष विक्रम, रामबाबू, अखिलेश पाल, चंद्रभान, रामबाबू, विपुल सिंह, राजेंद्र पाल, अजय पटेल, साह आलम, इरफान सहित दर्जनों लोग शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।