पेयजल संकट से नाराज़ पूर्व बीडीसी ने अर्धनग्न होकर किया विरोध प्रदर्शन, 48 घंटे में समाधान की मांग
वाराणसी। मिर्जामुराद क्षेत्र के भिखारीपुर गांव में जल जीवन मिशन के अंतर्गत बनी पेयजल पाइपलाइन के क्षतिग्रस्त होने से नाराज पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राजकुमार गुप्ता ने अनोखे अंदाज में विरोध प्रदर्शन किया। ओवरहेड टैंक के सामने बहते पानी में अर्धनग्न लेटकर उन्होंने जल निगम और कार्यदाई संस्था पर लापरवाही का आरोप लगाया।

राजकुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले एक माह से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त है, जिससे हजारों लोगों को भीषण गर्मी में पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। शिकायतों के बावजूद जल निगम के अधिकारियों और ठेकेदारों ने अब तक मरम्मत नहीं कराई। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर पाइपलाइन की मरम्मत नहीं हुई तो क्षेत्र में व्यापक आंदोलन छेड़ा जाएगा।
क्षेत्र के भिखारीपुर, कचनार, रानी बाजार, परसुपुर और राजातालाब गांवों में पेयजल संकट गहराता जा रहा है। सड़क पर बहते पानी के कारण स्कूली बच्चों और आमजन को भी परेशानी हो रही है। व्यापार भी प्रभावित हो रहा है, जिससे दुकानदार और ग्राहक दोनों असुविधा झेल रहे हैं।
पूर्व पंचायत सदस्य ने आरोप लगाया कि एक ओर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री 'हर घर जल' योजना को लेकर गंभीर हैं, वहीं दूसरी ओर जल निगम के कर्मचारी और ठेकेदार जनता की समस्याओं को नजरअंदाज कर रहे हैं। प्रदर्शन के दौरान बाबुलाल उर्फ माइकल सोनकर, चंद्रभान यादव, रीता, सुनीता, सोनी, मंजू, सुखा देवी, मालती, प्रभा समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे और आंदोलन को समर्थन दिया।

