वीरभानपुर में आंगनबाड़ी संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन
वाराणसी। आराजीलाइन ब्लॉक के वीरभानपुर गांव के पंचायत भवन पर आई-कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा आंगनबाड़ी संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला की शुरुआत पूर्व ग्राम प्रधान एवं भाजपा जिलाध्यक्ष महिला मोर्चा विनीता सिंह द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात आई-कैटलिस्ट्स संस्था का परिचय उनके प्रेरकों द्वारा दिया गया।
आंगनबाड़ियों को कार्यशाला के दौरान आई-कैटलिस्ट्स के कार्यों तथा आंगनबाड़ी को प्रेरकों द्वारा दिए जाने वाले सहयोग के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। वीरभानपुर गांव के पांच आंगनबाड़ी केंद्रों को आई-कैटलिस्ट्स संस्था द्वारा गोद लेकर आईसीडीएस विभाग के पहल बुकलेट मैनुअल पर तकनीकी सहयोग किया जा रहा है।
इस कार्यशाला में क्षेत्र पंचायत सदस्य, आंगनबाड़ी, आशा, एएनएम तथा आई-कैटलिस्ट्स के प्रेरक उपस्थित थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।