आनंद चंदोला खेल महोत्सव का आयोजन, ईश्वर देव मिश्र एकादश सात विकेट से विजयी
वाराणसी। ईश्वर देव मिश्र एकादश ने बुधवार को आनंद चंदोला खेल महोत्सव के तहत वाराणसी प्रेस क्लब द्वारा आयोजित 36वीं कनिष्कदेव गोरावाला मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता में गर्दे एकादश को सात विकेट से पराजित किया। जय नारायण इंटर कालेज में पहले खेलते हुए गर्दे एकादश ने 14.2 ओवर में 94 रन पर आल आउट हो गई। पवन चक्रवाल ने 18, अभिषेक मिश्रा ने 14 रन बनाए। ईश्वरदेव मिश्र एकादश की और से रवि सिंह व अमित मिश्रा ने तीन-तीन, नितिन ने दो व सोनू ने एक विकेट चटकाया।
जवाब में ईश्वरदेव मिश्र एकादश ने 10.3 ओवर में तीन विकेट खोकर विजय लक्ष्य प्राप्त कर लिया। अमित मिश्रा ने 31, सोनू ने 19 रन बनाए। अमित मिश्रा को मैन आफ द मैच घोषित किया गया। आर. पी. गुप्ता व अजय राय अंपायर व अजीत कुमार कश्यप स्कोरर थे। गुरुवार को लालजी एकादश व विद्या भास्कर एकादश के बीच सुबह 10 बजे से मैच खेला जाएगा। मैच के मुख्य अतिथि वाराणसी पब्लिक स्कूल के निदेशक नीलकांत गुप्ता ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय प्राप्त किया।
इस मौके पर काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष अत्री भारद्वाज, प्रेस क्लब अध्यक्ष अरुण मिश्र ने अतिथि का स्वागत किया और अंग्वस्त्र व बुके देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि ज्योतिषाचार्य अनुपम शुक्ला, बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी अरविंद मिश्र, भाजपा नेता राकेश तिवारी, क्लब के मंत्री विनय सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह, उपाध्यक्ष सुरेंद्र नारायण तिवारी व उमेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार आर संजय, शशांक त्रिपाठी, अजय कृष्ण त्रिपाठी, रोहित चतुर्वेदी, राकेश सिंह खेल संयोजक केवी रावत समेत सैकड़ों पत्रकार मौजूद थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।