BHU में विगत आठ दिनों से नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु अनिश्चितकालीन धरना जारी
वाराणसी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय में विगत आठ दिनों से नान-नेट शोध वृत्ति वृद्धि हेतु चल रहें अनिश्चितकालीन धरना जारी है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के नॉन-नेट शोधार्थियों ने 3 महीने पूर्व बीएचयू प्रशासन को अपनी मांगों से अवगत कराया, परंतु उनकी नकारात्मक रवैये से परेशान होकर उन्होंने शांतिपूर्वक बीएचयू गेट से सेंट्रल ऑफिस तक पैदल मार्च निकाला।
इस अवसर पर सैकड़ों छात्र-छात्राओं की सहभागिता रही। परंतु गेट पर पहुंचने पर उनसे कोई भी एडमिनिस्ट्रेटिव मेंबर मिलने नहीं आया। अपने ही शोधार्थियों के प्रति प्रशासन का ऐसा रवैया देखकर सभी शोधार्थी सेंट्रल ऑफिस गेट पर धरना देने को मजबूर हो गए।
22 जुलाई 2023 को 12 बजे काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के शोधार्थियों ने अपनी छात्रवृत्ति बढ़ाने के लिए कुलपति को ज्ञापन सौंपा।छात्रों कि मांग है कि 8000 प्रतिमाह की छात्रवृत्ति सन् 2006 से प्रदान की जा रही है, जो अभी तक नहीं बढ़ाई गई है, जबकि जेआरएफ की राशि समय-समय पर बढ़ती रहती है। 2006 से 2023 तक के बीच जीवन-यापन के लिए हर प्रकार के खर्च में लगभग चार-पांच गुना बढ़ोतरी हुई है। वर्तमान में 8000 प्रति माह बहुत ही कम राशि है, जिसके कारण छात्रों को बहुत परेशानी हो रही हैं।
आंदोलन के आठवें दिन भी छात्र छात्राओं में पूरा जोश हैं। छात्रों ने धरना स्थल पर ही कविता पाठ भी किया। आंदोलन के साथ-साथ अपना शोध कार्य भी कर रहे हैं। विजयादशमी के अवसर पर भी शोधकर्ता आंदोलन स्थल पर ही अपना लैपटॉप, पेपर लेकर पढ़ाई कर रहे।फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन उदासीन है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।