दरोगा की कथित जातिगत टिप्पणी पर कार्रवाई की मांग, अमिताभ ठाकुर ने कमिश्नर को लिखा पत्र

amitabh thakur
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने वाराणसी के डायल 112 में तैनात दरोगा राजेश राय द्वारा कथित रूप से जातिगत टिप्पणी किए जाने की शिकायत की है।

पुलिस कमिश्नर वाराणसी को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि उन्हें प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेश राय आवास विकास कालोनी, पाण्डेयपुर में रहते हैं। उनके द्वारा आवास विकास कॉलोनी के व्हाट्सएप ग्रुप में जातिगत और वैमनस्यपूर्ण टिप्पणियां लिखी जाती है। उन्होंने इस संबंध में उक्त दरोगा की एक कथित टिप्पणी का स्क्रीनशॉट भी भेजा है।

amitabh thakur

अमिताभ ठाकुर ने कहा कि एक पुलिस अफसर द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म पर जातिगत टिप्पणियां किया जाना स्पष्टतया आपत्तिजनक है। पूर्व आईपीएस द्वारा जारी स्क्रीनशॉट में देखा जा सकता है कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर एक्टर राजपाल यादव जश्न मनाते हुए नाच गा रहे हैं। इसी दौरान दरोगा ने उक्त विडियो शेयर करते हुए रामलला के कार्यक्रम पर आक्रोश व्यक्त किया और जातिगत टिप्पणी की। अमिताभ ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है। 


 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story