होली के दिन चौराहों पर मौजूद रहेगी एंबुलेंस, एक फोन पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी, विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे इलाज 

नले
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। होली के त्योहार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। होली के दिन चौराहों पर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। एक फोन करने पर तत्काल मौके पर पहुंचेगी। वहीं अस्पतालों में भी बेड रिजर्व करने के साथ ही विशेषज्ञ चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है, जो मरीजों का बेहतर उपचार करेंगे। सीएमओ डा. संदीप चौधरी ने स्वास्थ्यकर्मियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। 

बीएचयू ट्रॉमा सेंटर समेत जिले के अन्य सरकारी अस्पतालों में मरीजों के लिए बेड रिजर्व किए गए हैं। होली के दिन शहर के सभी प्रमुख चौराहों पर 108 नंबर एंबुलेंस मौजूद रहेगी। एक फोन पर बिना किसी देरी के तत्काल मौके पर पहुंचकर मरीजों को अस्पताल पहुंचाने का काम करेगी। 

सीएमओ ने बताया कि सरकारी अस्पतालों की इमरजेंसी में 10-10 बेड और सीएचसी में पांच-पांच बेड रिजर्व किए गए हैं। सभी डाक्टरों, पैरामेडिकल स्टाफ का इमरजेंसी कार्य के बगैर अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अस्पतालों की इमरजेंसी में चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की ड्यूटी लगा दी गई है। ऑनकॉल भी विशेषज्ञों को जरूरत पड़ने पर बुलाया जाएगा।

Share this story