वाराणसी :  अमन यादव ने नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप में जीता कांस्य पदक, हुआ भव्य स्वागत 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। चिरईगांव विकास खंड के ग्राम पंचायत तरयां निवासी अमन यादव ने नेशनल बाक्सिंग बाक्सिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीत कर नाम रोशन किया है। रविवार को उनके गांव पहुंचने पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। 

vns

बाक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं स्पोर्ट अथारिटी आफ इंडिया की ओर से 22 अगस्त से प्रारम्भ होकर शनिवार दिनांक 7 सितम्बर तक नोएडा मे नेशनल बाक्सिंग चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। इसमें अमन यादव व उसकी छोटी बहन जागृति यादव ने प्रतिभाग किया था। कड़े मुकाबले के बीच अमन कांस्य पदक जीतने में कामयाब रहा। जबकि, उनकी बहन जागृति यादव इसमें चूक गई। 

दोनों भाई बहन चिरईगांव ब्लाक के सन्दहां स्थित महादेव सूर्य विनायक बाक्सिंग अकैडमी में नियमित रूप से अभ्यास करते हैं। अपनी इस सफलता से अमन ने पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। रविवार को दोपहर में गांव पहुंचने पर परिजनों, ग्रामीणों व क्षेत्र के बहुत से लोगों ने विजेता खिलाड़ी का माल्यार्पण कर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर पशुपालक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बहादुर यादव, राजनाथ यादव,आरडी यादव, सुरेश मौर्या,चन्दन वर्मा, अशोक कुमार,हंसराज यादव, दीपक कुमार, शान्ती देवी, मालती देवी,प्रीति यादव, रेखा यादव आदि उपस्थित रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story