बीएचयू में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास का आवंटन शुरू, 400 बेड की है क्षमता 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बीएचयू में नवनिर्मित अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास में विदेशी छात्राओं को समायोजित करने की प्रक्रिया आरम्भ कर दी गयी है। इस संबंध में सामान्य प्रशासन की ओर से जारी अधिसूचना के तहत संस्थानों के निदेशकों, संकाय प्रमुखों, विभागाध्यक्षों, तथा अन्य सम्बन्धितों को सूचित किया गया है कि नवीन अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास में छात्राओं को आवंटन किया जाए। इस संबंध में कुलपति स्तर से भी आवश्यक आदेश दिए गए हैं।

नए इंटरनेशल वूमन हास्टल (जी$10) की क्षमता 200 कमरों की है। इसमें डबल आक्यूपेंसी के आधार पर 400 छात्राओं को समायोजित किया जा सकता है। फिलहाल अन्तर्राष्ट्रीय छात्राएं पुराने अंतरराष्ट्रीय पुरुष छात्रावास भवन तथा पुराने अंतरराष्ट्रीय महिला छात्रावास में रहती हैं। इन दोनों छात्रावासों की कुल क्षमता तकरीबन 240 विद्यार्थियों की है। 

नए हास्टल का निर्माण छात्राओं को बेहतर व आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कराया गया है। विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय छात्राओं के लिए छात्रावासों की क्षमता में भी उत्साहजनक वृद्धि हुई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story