कैंट रेलवे स्टेशन पर आटो चालकों से अवैध वसूली का आरोप, वाराणसी के अन्य स्टेशनों का भी यही हाल, सबकुछ जानकर भी जिम्मेदार मौन 

vns
WhatsApp Channel Join Now

रिपोर्टर - राजेश अग्रहरि 
वाराणसी।
शहर के कैंट समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर आटो चालकों से अवैध वसूली का आरोप लगा है। रेलवे स्टेशनों के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश करते ही आटो चालकों से 15 से 20 रुपये वसूल किए जाते हैं। इससे रोजी-रोजगार के लिए निकले आटो चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लाइव वीएनएस की टीम ने इन आरोपों की पड़ताल की। रिपोर्टर से बातचीत में आटो चालकों ने स्टेशनों पर वसूली की बात स्वीकार की। 

vns

पिछले कई दिनों से इसको लेकर शिकायत मिल रही थी। इसकी पड़ताल करने के लिए लाइव वीएनएस की टीम स्टेशन पहुंची। वहां मौजूद ऑटो चालकों ने अवैध वसूली की बात स्वीकार की। बताया कि कैंट स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में प्रवेश करते ही शुल्क लिया जाता है। इसकी न तो कोई पर्ची मिलती है और न ही कोई रसीद। अन्य स्टेशनों पर कमोवेश यही स्थिति है। अवैध वसूली से आटो चालक परेशान हैं। 

vns

बताया कि शुल्क देने से इनकार करने पर गालीगलौज की जाती है और कभी-कभी तो नौबत मारपीट पर आ जाती है। इस वजह से हम लोग भी बिना कुछ कहे शुल्क दे देते हैं। रेलवे अधिकारियों से शिकायत करने के सवाल पर आटो चालकों ने बताया कि उनकी बातों को हर बार अनसुना कर दिया जाता है। हम लोग रोजाना कमाने के लिए घर से निकलते हैं। ऐसे में किसी तरह के विवाद से बचना चाहते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story