’22 को सभी व्यापारी अपने घरों व प्रतिष्ठानों में पांच दिए जलाएं’ दशाश्वमेध व्यापार मंडल ने गोदौलिया से जुलूस निकालकर की अपील
वाराणसी। दशाश्वमेध व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों ने गुरुवार को गोदौलिया से निकलकर चितरंजन पार्क तक व्यापारियों एवं क्षेत्रीय लोगों से 22 जनवरी को उत्सव मनाने की अपील की। कहा कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र में प्रभु श्रीराम अपनी जन्मस्थली पर पांच शताब्दियों के पश्चात पुन: पधार रहे हैं। इस पावन अवसर का साक्षी बनने के लिए सम्पूर्ण ब्रह्मांड उत्सुकता से प्रतीक्षा में है।
व्यापारियों ने कहा कि इस अवसर को विशेष और ऐतिहासिक बनाने के लिए 22 जनवरी को आप सभी अपने क्षेत्र के सभी प्रतिष्ठानों एवं आवासों पर दिवाली की तरह से श्रीराम ध्वजा के साथ फूल मालाओं एवं रंग बिरंगे झालर व लाइट से सजाने के साथ अपने घरों एवं प्रतिस्थानो में कम से कम पांच दीपक अवश्य जलाएं।
कार्यक्रम में नारायण खेमका, अशोक जायसवाल, अध्यक्ष सुरेश तुलस्यान, दीपक वासवानी, विनय यादव, समेत कई पदाधिकारी शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।