सवलिया देवी क्लिनिक में हार्ट संबंधी सभी रोगों का होगा ईलाज, विधायक सौरभ ने किया उद्घाटन
वाराणसी। बीएचयू डाफी रोड स्थित नारायणपुर चौराहे के पास सवलिया देवी क्लिनिक का उद्घाटन कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव में फीता काटकर किया। कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में आ रहे पास पड़ोस के लोगों का ब्लड सैंपल लेकर उनका ब्लड टेस्ट भी किया गया।
क्लिनिक में विशेषज्ञ डॉक्टर ए० के० श्रीवास्तव द्वारा ब्लड प्रेशर, शुगर, हृदय एवं पेट संबंधी रोगों का चेकअप कर और रोगियों को उचित परामर्श दिया जाएगा। डॉक्टर ए० के० श्रीवास्तव ने कहा कि इस क्लिनिक का उद्घाटन लोगों की सेवा के लिए किया गया है। कहा कि मैं बेसिकली मेडिसिन से हूं तो मैं हार्ट, बीपी, शुगर चेस्ट इन्फेक्शन के मरीजों को देखूंगा। इसके साथ ही उन्हें उचित परामर्श दूंगा।
वहीं उद्घाटन करने पहुंचे कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने कहा कि यह क्लीनिक पास पड़ोस के लोगों के लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। लोगों को उचित सलाह भी मिलेगा। एक सेवानिवृत डॉक्टर के कार्यकाल के दौरान अनुभव का लाभ मरीजों को मिलेगा।
वहीं उद्घाटन कार्यक्रम में करौली डायग्नोस्टिक सेंटर के एमडी आदित्य अग्रवाल भी पहुंचे थे। उन्होंने अपने ब्रांच की सभी सुविधाओं को विस्तार से बताया तथा अपने विभिन्न सेंटरों का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हमारे सेंटर पर सभी इलाज बहुत ही अच्छे और लेटेस्ट मशीनों द्वारा जांच किया जाता है। इसका रिजल्ट भी 100 प्रतिशत सही दिया जाता है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विजय श्रीवास्तव, सुरेश पटेल, धर्मेंद्र पटेल, अनिल सिंह, रवि निगम, रितिका उपाध्याय सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।