‘अल्का राय भूमिहारों का बड़ा नेता बनने का प्रयास कर रहीं’ युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष बोले – अजय राय पर टिप्पणी उचित नहीं

alka rai vs ajay rai
WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। बीजेपी की पूर्व विधायक अलका राय जी और उनके पुत्र पियूष राय द्वारा जिस तरह से प्रदेश अध्यक्ष अजय राय जी पर बयानबाजी की गई है, वह कहीं से भी उचित नहीं है। उक्त बातें युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष विकास सिंह ने कही। 

विकास सिंह ने कहा कि अजय राय ने अपने भाई के मुकदमे में दमदारी से पैरवी की और कानून ने अपना काम करते हुए मुख्तार अंसारी को दोषी पाते हुए सजा सुनाई। जबकि कृष्णानंद राय हत्याकांड में सीबीआई कोर्ट से मुख्तार अंसारी बरी हुआ था। ऐसे में मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उस व्यक्ति पर टिप्पणी न करना कहां से अनुचित हो गया। 

विकास सिंह ने आगे कहा कि अल्का राय जी बेवजह की टिप्पणी कर अपने को भूमिहार समाज का रहनुमा दिखाना चाहती है और प्रदेश अध्यक्ष कांग्रेस अजय राय पर बेतुका टिप्पणी करके खुद को भूमिहार बिरादरी का सबसे बड़ा नेता साबित करना चाहती है। जबकि सच्चाई यह है कि जितना अजय राय जी ने अपने समाज के लिए किया, उतना अन्य किसी ने भी भूमिहारों के लिए नही किया। आज भी उनके साथ भूमिहार समाज की बड़ी लॉबी जुड़ी हुई है, जबकि अलका राय जी के साथ उनके लोग ही खड़े नहीं हुए और कृष्णानंद राय हत्याकांड के मुकदमे में मुकर गए।
 

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story