सावन के शनिवार 5100 रुद्राक्ष के दानाओं से सजे अक्षयवट हनुमान, प्रसाद लेने को भक्तों में मची होड़
Aug 3, 2024, 14:52 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। सावन के शनिवार श्री काशी विश्वनाथ धाम में विज्राज्मन अक्षयवट हनुमान जी का रुद्राक्ष श्रृंगार किया गया। मंदिर के पुजारी राजू पांडेय ने भोर में हनुमत लला का स्नान कराकर सिंधुर-तेल का लेपन किया। नूतन वस्त्र धारण कराके 5100 रुद्राक्ष के दानाओं व सुगंधित पुष्पों से भव्य शृंगार किया।
अंजनी पुत्र को 11 किलो लड्डुओं और फल का भोग लगाया गया। महंत नील कुमार मिश्रा ने बाबा की आरती की। भक्तों में प्रसाद लेने की होड़ रही। इस दौरान महंत परिवार के कमल मिश्रा, बच्चा पाठक, रमेश गिरी आदि लोग मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।