कल वाराणसी आएंगे अखिलेश, बिरहा दंगल में होंगे शामिल, पार्टी कार्यालय का करेंगे उद्घाटन
वाराणसी। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सोमवार को वाराणसी आएंगे। अखिलेश आयर बाजार में आयोजित बिरहा दंगल कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं मुरदहा में पार्टी कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। अखिलेश के आगमन को लेकर सपाइयों में उत्साह है।
अखिलेश लखनऊ से निजी विमान से बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सड़क मार्ग से मुरदहा पहुंचेंगे। यहां नेशनल इक्वल पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद चोलापुर थाना क्षेत्र के आयर बाजार में आयोजित 12 दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके बाद वापस बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। रास्ते में काजीसराय के पास कार्यकर्ताओं की ओऱ से उनका स्वागत किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।