चार दिसम्बर को बनारस आएंगे अखिलेश यादव, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
वाराणसी। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल (उप्र विधानसभा) अखिलेश यादव चार दिसम्बर को वाराणसी दौरे पर रहेंगे। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़ पहलवान, महानगर अध्यक्ष दिलीप डे एवं पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने संयुक्त रूप से बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव प्रात: लखनऊ से विशेष वायुयान से चलकर पूर्वाह्न 11.30 बजे लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट पहुंचेगे।
वहां से सीधे मुर्दहा (आयर) में नेशनल ईक्वल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि प्रताप सिंह के कार्यालय का उद्घाटन करेंगे एवं चोलापुर स्थित बिरहा गायक दिनेश कुमार यादव की तरफ से आयोजित 12 दिवसीय बिरहा दंगल कार्यक्रम का समापन करेंगे। उसके बाद वह अपराह्न पौने दो बजे काजीसराय मंव व्यापारियों की तरफ से आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे। तत्पश्चात वे विशेष वायुयान से लखनऊ प्रस्थान कर जायेंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।