काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना 13वें दिन समाप्त, कुलपति से वार्ता के बाद बनी सहमति

WhatsApp Channel Join Now
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की इकाई द्वारा केंद्रीय कार्यालय पर चल रहा धरना 13वें दिन कुलपति के साथ वार्ता के बाद समाप्त हो गया। मंगलवार को कुलपति और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के बीच लगभग 2 घंटे तक बातचीत हुई, जिसमें अधिकांश मांगों पर सहमति बनने के बाद छात्रों ने धरना अगले निर्णय तक स्थगित करने का निर्णय लिया।

कुलपति से मुलाकात के बाद, चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता धरना स्थल पर उपस्थित हुए और छात्रों से उनकी मांगों के संबंध में समय मांगा, साथ ही त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए धरना खत्म करने का आग्रह किया। इसके बाद छात्रों ने धरना स्थगित करने का फैसला किया।

abvp

ABVP काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रशांत राय ने बताया कि कुलपति और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिकतर मांगों पर सहमति दी। प्रशासन के सकारात्मक रुख और मांगों को पूरा करने की संभावना से आश्वस्त होकर छात्रों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।

abvp

इकाई मंत्री भाष्करादित्य त्रिपाठी ने कहा कि कुलपति से बातचीत के बाद कई मांगों का समाधान हुआ और कुछ मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाने के बाद छात्रों ने धरना स्थगित किया। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय समय सीमा के भीतर उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया, तो वे पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।

इस दौरान इकाई के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जैसे प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, पल्लव सुमन, ओंकार, पीयूष, नंदा भट्ट, वारिस अली, व्योम, पर्जन्य आशीर्वादम, दिव्यांशु, और हेमंत भी उपस्थित रहे।
 

Share this story