काशी हिंदू विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का धरना 13वें दिन समाप्त, कुलपति से वार्ता के बाद बनी सहमति
कुलपति से मुलाकात के बाद, चीफ प्रॉक्टर और छात्र अधिष्ठाता धरना स्थल पर उपस्थित हुए और छात्रों से उनकी मांगों के संबंध में समय मांगा, साथ ही त्यौहारों को ध्यान में रखते हुए धरना खत्म करने का आग्रह किया। इसके बाद छात्रों ने धरना स्थगित करने का फैसला किया।

ABVP काशी हिंदू विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष प्रशांत राय ने बताया कि कुलपति और छात्रों के प्रतिनिधिमंडल के बीच हुई बातचीत में विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधिकतर मांगों पर सहमति दी। प्रशासन के सकारात्मक रुख और मांगों को पूरा करने की संभावना से आश्वस्त होकर छात्रों ने धरना स्थगित करने का निर्णय लिया।

इकाई मंत्री भाष्करादित्य त्रिपाठी ने कहा कि कुलपति से बातचीत के बाद कई मांगों का समाधान हुआ और कुछ मांगों पर सकारात्मक रुख दिखाने के बाद छात्रों ने धरना स्थगित किया। हालांकि, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन ने तय समय सीमा के भीतर उनकी मांगों पर निर्णय नहीं लिया, तो वे पुनः आंदोलन को बाध्य होंगे।
इस दौरान इकाई के अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता, जैसे प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह, पल्लव सुमन, ओंकार, पीयूष, नंदा भट्ट, वारिस अली, व्योम, पर्जन्य आशीर्वादम, दिव्यांशु, और हेमंत भी उपस्थित रहे।

