वाराणसी में नागपंचमी पर गुलजार हुए वीरान पड़े अखाड़े, कई जगहों पर हुई दंगल प्रतियोगिता
वाराणसी। नागपंचमी के दिन वीरान पड़े शहर के अखाड़े गुलजार हुए। शहर के अखाड़ों को नागपंचमी के दिन साफ सफाई कर उन्हें सजाया गया था। दंगल प्रतियोगिता में बुजुर्गों का भी जमावड़ा रहा। खेल को देखते ही पुरनिए पहलवानों के आंखों की चमक बढ़ गई थी। शहर में शुक्रवार को नाग पंचमी के अवसर पर प्रमुख अखाड़ों में दंगल प्रतियोगिता के आयोजन हुए।
तुलसीघाट स्थित अखाड़े में पहलवानों ने खूब जोर आजमाइश की। जीतने वाले को सम्मानित भी किया गया। इस आयोजन के लिए कई दिनों से तैयारी चल रही थी। दंगल की परंपरा कई वर्षों से चली आ रही है। दंगल प्रतियोगिता के लिए वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में अखाड़े बनाए गए थे।
शुक्रवार की सुबह पहलवानों के साथ दर्शकों का भी जुटान हुआ। ऐलान होते ही पहलवान अपनी-अपनी जीत के लिए जोर आजमाइश करने लगे। नीदरलैंड के हर्बट ने कहा कि उन्हें देसी दंगल और कुश्ती काफी पसंद है। नागपंचमी के अवसर पर उन्होंने दंगल लड़ा। अस्सी स्थित अखाड़ों में सीरगोवर्धन के पहलवानों ने जोर आजमाइश की। सुबह से ही इन अखाड़ों पर पहलवानों ने कसरत शुरू कर दी थी।
वाराणसी में रामनगर, मैदागिन, रोहनिया, सदर बाजार, तुलसीघाट, अर्दली बाजार, चांदपुर आदि जगहों पर पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।