रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बिड़ला छात्रावास में अखंड रामचरितमानस पाठ का आयोजन
वाराणसी। श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के बिरला बी छात्रावास में अखंड रामचरितमानस के पाठ का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों के ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर काशी हिंदू विश्वविद्यालय में में हर्ष एवं उत्सव का माहौल है। विश्वविद्यालय में चंहुओर भक्ति एवं उत्साह का माहौल है। साथ ही छात्र, अध्यापक व कर्मचारियों में एक अद्भुत उल्लास देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में बिरला बी छात्रावास के छात्रों ने विभिन्न जगहों पर विभिन्न तरीके से आयोजन करना सुनिश्चित किया है।
छात्र नेता मृत्युंजय तिवारी ने बताया कि रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर संपूर्ण विश्वविद्यालय में भगवान श्री राम के प्रतीक ध्वज को लगाया गया है तथा पूरे विश्वविद्यालय में उस दिन श्रीराम के भजन गाये जाएंगे और 22 जनवरी के दिन संपूर्ण विश्वविद्यालय राम की भक्ति में लीन होगा।
पूरे विश्वविद्यालय में राम की तस्वीर का पोस्टर और बैनर भी लगा दिया गया है तथा छात्रों के तरफ से विश्वविद्यालय के अध्यापक कर्मचारी तथा अधिकारियों को भी निमंत्रण भेजा गया है। कार्यक्रम के संपूर्ण जनमानस को कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण भी किया जाएगा। आयोजन में प्रमुख रूप से बिरला ब छात्रावास के संरक्षक डॉक्टर उमेश कुमार सिंह का मार्गदर्शन रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।