गहरवार मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल का अजय राय ने किया उद्घाटन

ZC
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। जनपद में शनिवार को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व विधायक अजय राय के कर कमलों द्वारा गहरवार मोटर्स इलेक्ट्रिक व्हीकल का उद्घाटन किया गया।

प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता आदर्श सिंह ने बताया कि यह कोलकाता की कंपनी है। बसंती इको ड्राइव ई- रिक्शा अन्य कंपनियों के अपेक्षा बेहतरीन क्वालिटी है एवं इसकी बाडी एवं बनावट अन्य कम्पनियों से ज्यादा बेहतर है। आदर्श सिंह ने बताया कि वाराणसी में यह पहली शाखा है जो शिवपुर रेलवे क्रॉसिंग के निकट बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र के पास खोला गया है।

इस शुभ अवसर पर रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने कहा कि इस तरह के मालवाहक गाड़ी जो बैटरी से चले और 1500 किलोमीटर तक माल का परिवहन करे, ऐसा पहली बार देखा गया है, इससे उद्यमियों और व्यापारियों के माल की ढुलाई का खर्च कम होगा, जिससे उत्पाद की लागत भी कम होगी। बैटरी की आयु व लागत भी बहुत कम है।

इस दौरान मुख्य रूप से  विशिष्ट अतिथि चेतनारायण सिंह पूर्व विधायक तथा श्री महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट, सिद्धार्थ सिंह एडवोकेट मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story