संसद में स्मोक बम की घटना पर अजय राय का बड़ा बयान, बीजेपी सांसद की सदस्यता रद्द किए जाने की मांग

s
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान उन्नाव के रहने वाले सागर शर्मा ने बुधवार को स्मोक बम फेंका तो हड़कंप मच गया। सांसदों ने उसे पकड़ा और मार्शल के हवाले कर दिया। उससे अभी भी पूछताछ जारी है। सागर ने पूछताछ में बताया कि वह अपने जूतों में स्मोक बम छुपाकर ले गया था। वहीं इस मामले के बाद जहां लोकसभा की सुरक्षा पर  उठ रहे हैं, वहीं विपक्ष सत्ताधारी दल पर हमलावर है। ऐसे में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने बड़ा बयान दिया है।

उन्होंने कहा की प्रारंभिक जांच में भाजपा के मैसूर सांसद प्रीतम सिम्हा के लेटर पैड पर उसे पास मिलने की बात सामने आई है। ऐसे में उक्त सांसद पर कब कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई कांग्रेस सांसद के लेटर हेड पर होता यह पास तो अब तक सत्ताधारी दल पाकिस्तानी कनेक्शन भी निकाल चुका होता। ऐसे में उनकी सदस्य्ता रद्द करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए। 

क्या कानून बीजेपी के लिए अलग है?

लोकसभा की सुरक्षा में हुई चूक पर अजय राय ने कहा कि जाहिर सी बात है कि इतनी बड़ी लोकसभा हाई सिक्योरिटी के साथ बनाई गई और अंदर बैठने वाले व्यक्ति ही ऐसे लोगों का पास बनवा रहे हैं। उक्त युवक जो अंदर स्मोक बम फेंकने के बाद पकड़ा गया, उसका पास भाजपा के मैसूर सांसद प्रीतम सिम्हा के लेटर पैड पर बना था। यदि यह भाजपा की जगह कांग्रेस का होता, तो अब तक पाकिस्तानी कनेक्शन बता दिया जाता। अभी तक उनके भाजपा सांसद के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं हुई है, तो क्या देश का कानून अलग है? भाजपा के लोगों के लिए और अन्य लोगों के लिए अलग। कांग्रेसी होता तो अभी तक आप पूरे देश और दुनिया में कोहराम मचा चुके होते। 

ajy rai

सदस्यता रद्द करते हुए किया जाए गिरफ्तार 

अजय राय ने मांग किया कि भाजपा सांसद प्रीतम सिम्हा की सदस्य्ता रद्द करते हुए उनकी गिरफ्तारी कर उनके ऊपर देशद्रोह का मुकदमा चलाया जाए। सांसद सीधे-सीधे दोषी हैं जिन्होंने उन्हें पास मुहैया करवाया है। वहीं रही बात सुरक्षा चेक से स्मोक बम और माचिस लेकर लोकसभा में घुसना यह भी बड़ी चूक है। इसमें जांच के बाद सामने आएगा कि आखिर कौन कौन अधिकारी और सुरक्षा कर्मी इसमें मिले हुए हैं, क्योंकि लोकसभा में कुछ भी ले जाना इतना आसान नहीं है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story