कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने पर काशी पहुंचे अजय राय, कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
वाराणसी। कांग्रेस से लोकसभा प्रत्याशी घोषित होने के बाद अजय राय रविवार की दोपहर वाराणसी पहुंचे। इस दौरान जिला व महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया।
अजय राय लखनऊ से सड़क मार्ग से जौनपुर मछलीशहर होते हुए पिंडरा विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। पिंडरा बाजार में लक्ष्मी माताजी मन्दिर में दर्शन - पूजन करने के बाद बाबतपुर मार्ग होते हुए संत अतुलानंद स्कूल पहुंचे। वहां शहरी क्षेत्र के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। उन्होंने राजर्षि उदयप्रताप सिंह जी की प्रतिमा भोजूबीर, डा. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा कचहरी, सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिमा मलदहिया, चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा लहुराबीर पर माल्यार्पण किया।
कांग्रेस प्रत्याशी लहुराबीर स्थित अपने आवास पहुंचे। यहां पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में केंद्र सरकार को निशाने पर लिया। स्वागत करने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,कांग्रेस महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव लक्कड़, सपा महानगर अध्यक्ष दिलीप डे दादा, एमएलसी आशुतोष सिंहा, पूर्व राज्यमंत्री मनोज राय धूपचण्डी, प्रजानाथ शर्मा, प्रमोद पाण्डेय, प्रदीप जयसवाल, राजू यादव, फसाहत हुसैन बाबू, डॉ राजेश गुप्ता, दिलीप चौबे, दुर्गाप्रसाद गुप्ता, हसन मेहदी कब्बन, चंचल शर्मा, मयंक चौबे, रोहित दुबे, अनुभव राय, परवेज खान, छांगुर गुप्ता, धीरज सोनकर, मो.आदिल, सैय्यद आदिल आदि शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।