वाराणसी से दिल्ली के बीच एयर इंडिया की एक और फ्लाइट, यात्रियों को सहूलियत
वाराणसी। एयर इंडिया की वाराणसी से दिल्ली के बीच एक और विमान सेवा शुरू हुई है। सोमवार को पहली फ्लाइट रवाना हुई। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।
पहले दिन दिल्ली से 178 यात्रियों को लेकर विमान साढ़े तीन घंटे की देरी से दिल्ली पहुंचा। वहीं वाराणसी से 179 यात्रियों को लेकर चार घंटे की देरी से दिल्ली रवाना हुआ। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि पूर्व में यह विमान सेवा संचालित होती थी, लेकिन कोविड के बाद बंद कर दिया गया था, जिसे दो साल बाद शुरू किया गया।
एयर इंडिया का विमान एआई 427 दिल्ली से शाम 3:15 बजे उड़ान भरकर 4:45 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेगा। यही विमान एआई 428 बनकर शाम 5:25 बजे उड़ान भरकर 7:00 बजे दिल्ली पहुंचेगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।