IMS में बुजुर्गों को एक ही छत के नीचे मिलेगी इलाज की सुविधा, पीएम रखेंगे आधारशिला
वाराणसी। आईएमएस बीएचयू में बुजुर्गों को जांच और इलाज की सुविधा एक ही छत के नीचे मिल जाएगी। बीएचयू में जीरियाट्रिक केयर एंड रिडैबिलिटेशन सेंटर (नेशनल एजिंग सेंटर) बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 फरवरी को इसकी आधारशिला रखेंगे।
बीएचयू परिसर स्थित सुपर स्पेशिएलिटी ब्लाक के पास पेट्रोल पंप और नर्सिंग हास्टल वाली खाली जगह पर सेंटर बनाया जाएगा। अभी तक एम्स दिल्ली और मद्रास मेडिकल कालेज में ऐसा सेंटर चल रहा है। बीएचयू अस्पताल और ट्रामा सेंटर में हर दिन लगभग आठ हजार मरीज आते हैं। इसमें 1500 से अधिक संख्या 60 साल से अधिक आयु वाले (महिला और पुरुष) की होती है।
नेशनल प्रोग्राम फार हेल्थकेयर आफ ड एल्डरली के तहत बनने वाले छह मंजिला सेंटर में 200 बेड पर बुजुर्गों को भर्ती करने की सुविधा होगी। आईएमएस बीएचयू के निदेशख प्रो. एसएन संखवार ने बताया कि नेशनल एजिंग सेंटर की आधारशिला पीएम रखेंगे। संस्थान स्तर पर इसकी तैयारी चल रही है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।