CBSE स्कूलों में AI एप से पढ़ाई जाएगी हिंदी, सिखाएंगे मात्रा और वर्तनी

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। सीबीएसई स्कूलों में विद्यार्थियों को एआई एप से हिंदी पढ़ाई जाएगी। उन्हें मात्रा और वर्तनी सिखाई जाएगी। इसके अलावा कविता-कहानी लिखना भी सिखाया जाएगा। 

हिंदी से बच्चे दूर भागते जा रहे हैं। बच्चों को मात्रा और वर्तनी का ज्ञान नहीं। इस वजह से गलत हिंदी लिखते और बोलते हैं, जबकि कई राज्यों में हिंदी आसानी से बोली और समझी जाती है। ऐसे में सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के बच्चों को एआई एप के जरिये बच्चों को हिंदी पढ़ाने का निर्णय लिया है। 

सीबीएसई कोआर्डिनेटर गुरमीत कौर ने कहा कि हिंदी राजभाषा है। इसके बावजूद बच्चों में हिंदी बोलने का चलन कम हो गया है। इससे बच्चों को परीक्षा में कम अंक भी मिल रहे हैं। सीबीएसई ने एआई एप से बच्चों को हिंदी सिखाने का फैसला लिया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story