अहमदाबाद विमान हादसा : मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से की प्रार्थना
वाराणसी। अहमदाबाद में हाल ही में हुई विमान दुर्घटना में मारे गए लोगों को सांसद आदर्श ग्राम नागेपुर के ग्रामवासियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दर्दनाक हादसे के प्रति शोक व्यक्त करते हुए लोक समिति के आश्रम परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भारी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर वक्ताओं ने दुर्घटना में मारे गए सभी लोगों को श्रद्धा-सुमन अर्पित करते हुए इसे एक अपूरणीय क्षति बताया। लोक समिति के संयोजक नन्दलाल मास्टर ने इस हादसे को राष्ट्रीय दुख बताते हुए कहा कि यह दुर्घटना पूरे देश को झकझोर देने वाली है, जिसे लंबे समय तक भुलाया नहीं जा सकेगा।
नन्दलाल मास्टर ने केंद्र और राज्य सरकार से अपील की कि हादसे की निष्पक्ष जांच कराई जाए और मृतकों के परिजनों को हरसंभव आर्थिक व मानसिक सहायता प्रदान की जाए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनीता, सोनी, आशा, मनीषा, रामबचन, पूनम, नेहा केशरी, शिवकुमार, पंचमुखी, अवनीश, श्यामसुंदर, सुनील, आशीष, विद्या, मंजीता, सीमा, मधुबाला, अंबिका, ज्योति, शमा बानो, मनीष, आलोक और अनीश सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

