अहमदाबाद विमान हादसा : बीएचयू में निकाला कैंडल मार्च, मृतकों को दी श्रद्धांजलि
वाराणसी। अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की याद में काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) में एक श्रद्धांजलि सभा और कैडल मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन का नेतृत्व समाजवादी छात्र सभा की बीएचयू इकाई ने किया।

श्रद्धांजलि सभा के पश्चात कैडल मार्च एमएमबी चौराहे से लंका गेट तक शांतिपूर्वक निकाला गया। मार्च में विश्वविद्यालय के दर्जनों छात्र शामिल हुए और मौन धारण कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान छात्रों ने मोमबत्तियां जलाकर अपने शोक और सहानुभूति का भाव प्रकट किया।
इस संवेदनात्मक आयोजन का नेतृत्व समाजवादी छात्र सभा के इकाई अध्यक्ष हिमांशु यादव ने किया। मार्च में भाग लेने वालों में आयुष मौया, विनय यादव, सुधीर गुप्ता, प्रतीक, अमन सुभाष, अभिषेक मिश्रा, अमर यादव, शुभम यादव, आलोक और सुमित सहित कई अन्य छात्र प्रमुख रूप से शामिल रहे।

