पीएम मोदी के आगमन से पहले स्वच्छता का महाअभियान, एमएलसी ने झाड़ू लगा दिया स्वच्छता का संदेश
वाराणसी। प्रधानमंत्री के आगमन पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के तहत साफ सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत मंगलवार को विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा के नेतृत्व में रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के कर्दमेश्वर मण्डल के कर्दमेश्वर मन्दिर प्रांगण व शूलटकेश्वर मण्डल के शूलटकेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण तथा गंगा घाट पर झाड़ू लगाकर साफ सफाई किया गया।
इस दौरान सदस्य विधान परिषद व भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कुमार सिद्धार्थ, पार्षद प्रतिनिधि गोपाल पटेल, मिथिलेश सिंह, बिहारी पटेल, रमेश विश्वकर्मा, संजय मिश्रा, अनिल सिंह, मण्डल अध्यक्ष राममिलन मौर्या , वीरू सिंह , गोबिंद गुप्ता, कमलेश प्रजापति, प्रदीप जयसवाल, अनिल पाल, अमित सिंह सहित प्रमुख पदाधिकारी लोग शामिल रहे।
देखिए तस्वीरें.....
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।