महाशिवरात्रि से पूर्व गंगा घाट पर जगाई स्वच्छता की अलख, शिव कचहरी और परिसर की सफाई, स्वच्छता को किया जागरूक 

WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में नमामि गंगे गंगा विचार मंच महानगर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा, सफाई ही पूजा अभियान के तहत मंगलवार को गायघाट पर सफाई अभियान चलाया गया। शिव कचहरी और मंदिर परिसर की सफाई की गई। यह अभियान 15वें दिन भी जारी रहा, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। 

नले

गंगा किनारे स्थित प्राचीन शिवालयों की सफाई के साथ ही द्वादश ज्योतिर्लिंग स्वरूप महादेव की विशेष सेवा की गई। मंच के जिला संयोजक शिवम अग्रहरि के नेतृत्व में गंगातट पर संस्था के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए। शिव कचहरी और मंदिर परिसर की सफाई की गई। भगवान शिव के प्रिय वाहन नंदी को गंगाजल से स्नान कराकर दूध-दही से अभिषेक किया गया। पूजा-अर्चना के दौरान भस्म, अष्टगंध, विल्व पत्र और धूप अर्पित किए गए।

श्रद्धालुओं ने श्रमदान कर सफाई कार्य में सहयोग दिया। इस दौरान रुद्राष्टकम्, लिंगाष्टकम् और काशीविश्वनाथाष्टकम् के पाठ गूंजते रहे, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। शिवम अग्रहरि ने बताया कि हर माह के दोनों प्रदोष व्रत पर मंदिरों की स्वच्छता अभियान जारी रहेगा। इस अभियान में रश्मि साहू, निधि अग्रवाल, रागिनी सिन्हा, रतन साहू और ओडिशा के जगन्नाथ पुरी से आए सेवईत रोहित सहित कई श्रद्धालु शामिल हुए।

Share this story