मिर्जामुराद पहुंचे कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही, किसानों को तिलहन व दलहन की खेती के लिए किया प्रेरित
वाराणसी। प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही बुधवार की शाम भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद भारत सरकार के उपमहानिदेशक डॉ. उधम सिंह गौतम के मिर्जामुराद आवास पर पहुंचे। इस दौरान फसलों, सब्जियों व फलों के मूल्य संवर्धन पर चर्चा की। उन्होंने किसानों को तिलहनी व दलहनी फसलों की खेती के लिए प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में गेहूं और धान की खेती पर्याप्त हो रही है। दलहन और तिलहन की खेती पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। किसानों के फसलों, सब्जियाँ तथा फलों के मूल्य सम्बंर्धन, प्रसंस्करण एवं बाजार कैसे उपलब्ध किया जाय, इस पर विचार करने कि आवश्यकता है। कृषि मंत्री ने वैज्ञानिकों से बात करते हुए कहा कि प्रत्येक विकास खंड स्तर पर सूक्ष्म योजना तैयार कर उसको कृषि विभाग से समंजस्य बनाकर लागू करने की आवश्यकता है।
उन्होंने वैज्ञानिकों को निर्देशित किया पिछले वर्षो केविके के उपलब्धियों कि सूची तैयार कर प्रकाशित कराया जाय। इस दौरान ज्वाइन डायरेक्टर एसएन दुबे, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी डॉ. नरेंद्र रघुवंशी, विशाल सिंह, डॉ. एनके सिंह, डॉ. राहुल सिंह, भाजपा जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम व प्रगतिशील किसान डॉ, शीतला प्रसाद सिंह, कमलेश सिंह, राकेश सिंह व अमित कुमार आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।