कृषि विभाग ने किसानों को नहीं दी खरीफ गोष्ठी की सूचना, महज पूरी हुई औपचारिकता
वाराणसी। चिरईगांव ब्लाक में कृषि विभाग की ओर से बुधवार को ब्लॉक स्तरीय खरीफ गोष्ठी की औपचारिकता फिर निभा दी गयी। ब्लॉक स्तरीय खरीफ गोष्ठी में विकास खण्ड स्तर के अधिकारी की उपस्थिति भी नहीं के बराबर रही। यहीं नहीं ब्लाक स्तरीय गोष्ठी की सूचना देना भी विभागीय जिम्मेदार सहायक विकास अधिकारी कृषि ने जरुरी नहीं समझा। इस गोष्ठी की सूचना प्रगतिशील किसान चिरईगांव ग्रुप में भी नहीं डाली गयी। इससे किसान सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी से वंचित रह गए।
इस बाबत उपकृषि निदेशक अखिलेश सिंह ने कहा कि विकास खण्ड में तैनात सहायक विकास अधिकारी कृषि डा. राजशेखर को कार्यक्रम की सूचना सबको देना चाहिए। अगर नहीं दी तो पूछता हूं। खण्ड विकास अधिकारी चिरईगांव दुर्गा प्रसाद प्रजापति ने कहा कि कार्यक्रम का प्रचार प्रसार करना चाहिए। एडीओ एजी ने अगर ऐसा नहीं किया तो गलत है।
पशुचिकित्साधिकारी चिरईगांव डा. आरए चौधरी ने बताया कि खरीफ गोष्ठी के सम्बंध में सीवीओ के यहां से एक पत्र आया था। यहां कृषि विभाग के ब्लाक स्तरीय अधिकारी द्वारा बैठक के बारे में कुछ नहीं बताया गया था। निर्धारित स्थान पर पशुधन प्रसार अधिकारी को भेजा था। पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक कार्यक्रम नहीं शुरू था।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।