कल से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती, वाराणसी के 13 हजार से अधिक अभ्यर्थी करेंगे प्रतिभाग
वाराणसी। अग्निवीर भर्ती मंगलवार से गोरखपुर के मदनमोहन मालवीय विश्वविद्यालय आफ टेक्नालाजी मैदान में शुरू होगी। इसमें वाराणसी से 13200 अभ्यर्थी भाग लेंगे। वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय ने इसकी सूचना जारी की है।
दो जनवरी को 12 जनपदों के टेक्निकल पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। तीन जनवरी को क्लर्क, टेडमैन पदों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। चार से 10 जनवरी तक पूर्वांचल के अलग-अलग जिलों के अभ्यर्थी रैली में शामिल होंगे। वहीं, 14 जनवरी को हवलदार, सर्वेयर और 16 जनवरी को धर्म गुरुओं की रैली होगी। अभ्यर्थियों को रैली के एक दिन पहले रात 12.15 बजे तक पहुंचना होगा।
निदेशक ऋषि दुबे ने कहा कि अभ्यर्थी दलालों व प्रतिबंधित सामानों के प्रयोग से बचें। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वाराणसी सेना भर्ती कार्यालय से संपर्क करें। अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र के साथ मूल प्रमाणपत्र लाना अनिवार्य होगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।