अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के दल ने किया काशी भ्रमण, घाटों की सुंदरता देख हुए अभिभूत
वाराणसी। अग्रवाल वैश्य समाज हरियाणा के दल ने काशी भ्रमण किया। इस दौरान बाबा विश्वनाथ दरबार में हाजिरी लगाई। वहीं बीएचयू व घाटों का भ्रमण किया। इस दौरान काशी की दिव्यता देख अभिभूत हो गए।
श्री अग्रसेन युवा मंच-काशी के महामंत्री सौरभ अग्रवाल ने बताया हरियाणा से आए लगभग 125 मेहमानों की अगुवाई मंच अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने की। तत्पश्चात उन्हें महमूरगंज स्थित माहेश्वरी भवन में विश्राम कराया गया। इसके बाद मेहमान काशी भृमण पर रवाना हुए। सर्वप्रथम विश्वविख्यात बनारस हिंदू विश्वविद्यालय देखा। मेहमानों ने अस्सी घाट की शाम देखी। बजड़े पर सवार होकर काशी के 80 घाटों की रौनक देखी। इसके बाद बाबा विश्वनाथ धाम का दर्शन किया। बताया कि बाबा विश्वनाथ के दर्शन के बाद वैश्य समाज का दल सारनाथ रवाना हुआ। वहां गौतम बुद्ध की उपदेश स्थली का भ्रमण किया। इसके बाद ज्ञान प्रवाह की राह पर बढ़ते स्वर्वेद महामंदिर के अद्भुत नजारों को देख मन्त्रमुग्ध हो गए।
सभी दलों से मांगा विस व लोस टिकट
अग्रवाल वैश्य समाज का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया गया। इसमें संगठन व समाज से जुड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। इस दौरान सभी राजनीतिक दलों से राजनीतिक भागीदारी देने की मांग की गई। अग्रवाल समाज ने सभी दलों से लोकसभा व विधानसभा का टिकट मांगा। साथ ही लोकसभा व विधानसभा चुनावों में अधिक से अधिक वैश्य उम्मीदवार उतारने का प्रस्ताव पारित। उत्कृष्ठ कार्यों के लिए संदीप नूनीवाला नारनौल, सुरेश जिंदल अंबाला, अनीता सिंगला अंबाला व रवि गर्ग बदवानिया को सम्मानित किया गया। इस दौरान अशोक बुवानीवाला, हिमांशु गोयल, सुभाष तायल, पवन अग्रवाल, कमल मित्तल, अतुल अग्रवाल, श्री अग्रसेन युवा मंच से हर्षद अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, स्नेहा अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, स्वाति अग्रवाल आदि रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।