एजेंसीज ने बरेका में कल-पुर्जों का किया निरीक्षण, थर्ड पार्टी मीटिंग में इंस्पेक्शन पर चर्चा 

vns
WhatsApp Channel Join Now

वाराणसी। बरेका स्थित कीर्ति कक्ष में महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में लोकोमोटिव आइटम को निरीक्षण करने वाली थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेंसी (टीपीआई) के साथ चितरंजन लोकोमोटिव वर्क्स एवं पटियाला लोकोमोटिव वर्क्स के साथ साझा बैठक हुई। इसमें एजेंसीज की ओर से निरीक्षण किए गए रेल इंजन के कल-पुर्जों की गुणवत्ता के बारे मेँ विस्तार से चर्चा की गई। निरीक्षण के उचित तौर-तरीकों के बारे मेँ जानकारी दी गयी। 

महाप्रबन्धक ने लोकोमोटिव आइटमों के निरीक्षण व उनकी गुणवत्ता के संबंध में थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेंसी को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि लोकोमोटिव आइटमों की गुणवत्ता भारतीय रेलवे के सुरक्षित परिचालन, निर्धारित उत्पादकता राष्ट्र के विकास से सीधे तौर पर संबन्धित है। साथ ही अलग-अलग कैटेगरी के आइटमों की निरीक्षण की विधि व इनके निरीक्षक की योग्यता पर निरीक्षण एजेंसियों को महत्वपूर्ण सुझाव दिए। निरीक्षण एजेंसियों को बरेका के साथ समन्वय बनाते हुए उनको सभी तरह के सहयोग उपलब्ध कराने का भी आश्वासन प्रदान किया। थर्ड पार्टी इन्स्पेक्शन एजेंसी को समयबद्ध तरीके से अपने निरीक्षण गुणवत्ता में सुधार करने का सुझाव दिया।

vns

थर्ड पार्टी इंस्पेक्टिंग एजेंसीज ने निरीक्षण संबंधी जानकारी पीपीटी प्रजेंटेशन के माध्यम से साझा किया। इंटरेक्शन सेशन मेँ महाप्रबन्धक सहित प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक रजनीश गुप्ता, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुब्रत नाथ, मुख्य सामग्री प्रबंधक, लोको त्रिलोक कोठारी, मुख्य सामग्री प्रबंधक, इंजन अतुल सक्सेना, मुख्य सामग्री प्रबंधक-l आशीष कुमार अग्रवाल, मुख्य सामग्री प्रबंधक, मुख्यालय संजय कुमार मिश्रा, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर, उत्पादन एवं विपणन सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार आदि रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story